टिंडे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं, दिमाग खुजा कर भी नहीं दे पाएंगे दिमाग

कुलदीप राघव

Aug 7, 2023

टिंडे की सब्जी

टिंडे की सब्जी आपने खूब खाई होगी। भारतीय परिवारों में ये हरी सब्जी काफी पॉपुलर है।

Credit: Instagram/Google

Aaj Ki Taza Khabar

टिंडे पर बनते हैं चुटकुले

टिंडे पर खूब सारे चुटकुले भी बनते हैं। कई लोग कटाक्ष के रूप में टिंडे का इस्तेमाल कर देते हैं।

Credit: Instagram/Google

टिंडे की अंग्रेजी

लेकिन कभी सोचा है कि टिंडे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।

Credit: Instagram/Google

कम लोग जानते हैं जवाब

तमाम सब्जियों के अंग्रेजी नाम काफी पॉपुलर हैं लेकिन टिंडे का अंग्रेजी नाम बहुत कम लोग जाते हैं।

Credit: Instagram/Google

आईएएस भी नहीं दे पाएंगे जवाब

यूपीएससी टॉपर और तेज दिमाग वाले आईएएस आईपीएस भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाएंगे।

Credit: Instagram/Google

जानें क्या है जवाब

आपको भी अगर टिंडे का अंग्रेजी नाम नहीं पता है तो हम आपको आज इसका जवाब दे देंगे।

Credit: Instagram/Google

ये है सही जवाब

आपको बता दें कि टिंडा को अंग्रेजी में एप्पल गार्ड (Apple Gourd) कहते हैं।

Credit: Instagram/Google

फायदेमंद है टिंडा

टिंडा में एन्टी-ऑक्सिडेंट, फाइबर, कैराटिनॉयड, विटामिन सी, आयरन या पोटाशियम होता है।

Credit: Instagram/Google

ये है पॉपुलर नाम

गोल और हरे रंग सी दिखने वाली सब्जी टिंडा को बेबी पंपकिन और एप्पल गॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Instagram/Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: RPSC की सदस्य हैं कुमार विश्वास की वाइफ मंजू, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा

ऐसी और स्टोरीज देखें