Aug 7, 2023
टिंडे की सब्जी आपने खूब खाई होगी। भारतीय परिवारों में ये हरी सब्जी काफी पॉपुलर है।
Credit: Instagram/Google
टिंडे पर खूब सारे चुटकुले भी बनते हैं। कई लोग कटाक्ष के रूप में टिंडे का इस्तेमाल कर देते हैं।
Credit: Instagram/Google
लेकिन कभी सोचा है कि टिंडे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।
Credit: Instagram/Google
तमाम सब्जियों के अंग्रेजी नाम काफी पॉपुलर हैं लेकिन टिंडे का अंग्रेजी नाम बहुत कम लोग जाते हैं।
Credit: Instagram/Google
यूपीएससी टॉपर और तेज दिमाग वाले आईएएस आईपीएस भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाएंगे।
Credit: Instagram/Google
आपको भी अगर टिंडे का अंग्रेजी नाम नहीं पता है तो हम आपको आज इसका जवाब दे देंगे।
Credit: Instagram/Google
आपको बता दें कि टिंडा को अंग्रेजी में एप्पल गार्ड (Apple Gourd) कहते हैं।
Credit: Instagram/Google
टिंडा में एन्टी-ऑक्सिडेंट, फाइबर, कैराटिनॉयड, विटामिन सी, आयरन या पोटाशियम होता है।
Credit: Instagram/Google
गोल और हरे रंग सी दिखने वाली सब्जी टिंडा को बेबी पंपकिन और एप्पल गॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: Instagram/Google
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स