ये ट्रेन है भारतीय रेल की दादी, 100 साल से दौड़ रही सरपट - IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल

Aditya Singh

Jul 27, 2023

​आईएएस इंटरव्यू​

आईएएस इंटरव्यू अपने कठिन और अटपटे सवालों के लिए जाना जाता है।

Credit: iStock

ऐसा ही सवाल

यहां हम आपके लिए एक ऐसा ही सवाल लेकर आए हैं, जिसे सुन बड़े-बड़े अफसरों के माथे से पसीना आ गया था।

Credit: istock

ये है सवाल

भारत में सबसे पुरानी ट्रेन कौन सी है?

Credit: istock

भारतीय रेल

भारतीय रेल दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यहां रोजाना करीब हजारों ट्रेन चलती हैं और लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं।

Credit: istock

सैकड़ो साल पुराना है इतिहास

रेलवे का इतिहास सैकड़ों का साल पुराना है, लेकिन क्या आप देश की सबसे पुरानी ट्रेन के बारे में जानते हैं?

Credit: istock

110 साल पुरानी है ये ट्रेन

आपको बता दें देश में एक ऐसी ट्रेन है, जो करीब 110 साल पुरानी है।

Credit: istock

आखिर कौन सी ट्रेन?

जी हां यह ट्रेन करीब 100 साल से भी ज्यादा पुराने इतिहास को समेटे चल रही है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर ये कौन सी ट्रेन है?

Credit: istock

1912 में हुई थी शुरूआत

यहां हम बात कर रहे हैं पंजाब मेल की। इस ट्रेन की शुरुआत आज से ठीक 110 वर्ष पहले 1 जून 1912 में हुई थी।

Credit: istock

110 साल हुए पूरे

बीते माह इस ट्रेन ने पटरियों पर चलते हुए अपने 110 साल पूरे किए थे। आज भी इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति किलोमीटर है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​न IIT और न ही IIM, यहां से ली डिग्री और फिर Amazon और Google में मिला करोड़ों का पैकेज

ऐसी और स्टोरीज देखें