अजगर और कोबरा का बाप है ये सांप, एक बार काटने पर 100 लोगों की मौत

Aditya Singh

Nov 15, 2023

दुनियाभर में कई तरह के सांप

दुनियाभर मे तमाम तरह के जहरीले व खतरनाक सांप पाए जाते हैं।

Credit: Istock

Chhath Puja School Holiday

कोबरा का बाप

लेकिन यहां हम आपको सांप के एक ऐसे प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अजगर और कोबरा का भी बाप कहा जाता है।

Credit: Istock

SBI Clerk Vacancy

देखने में बेहद खतरनाक

यह सांप देखने में इतना खतरनाक होता है कि, ज्यादातर लोग इसे देखते ही हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं।

Credit: Istock

सबसरे विषैला सांप

इसे दुनिया का सबसे जहरीले सांप की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

Credit: Istock

क्या है इस सांप का नाम

बता दें यहां हम वेस्टर्न ताइपन की बात कर रहे हैं, जिसे इनलैंड ताइपन भी कहा जाता है।

Credit: Istock

काटते ही मौत

एक बार इस सांप के काटने का मतलब है कि आपको कोई नहीं बचा सकता है।

Credit: Istock

छूने पर ही मौत के आसार

यदि यह सांप शरीर को छूकर भी निकल जाए तो बॉडी का रंग पूरा काला हो जाता है, व्यक्ति का बचना मुश्किल होता है।

Credit: Istock

सबसे घातक सांप

स्कूल ऑफ केमिस्ट्री यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल की वेबसाइट के मुताबिक ताइपन सबसे घातक सांप की लिस्ट में आता है।

Credit: Istock

एक बार में छोड़ता है इतना जहर

कहा जाता है कि यह सांप एक बार में 110 ग्राम जहर निकालता है, इसके एक बार काटने 100 से अधिक लोगों की जान सकती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है दुनिया का सबसे क्रिकेट स्टेडियम, लंबाई देख पाकिस्तान का छूटा पसीना

ऐसी और स्टोरीज देखें