मैथ्स का बाप है ये सवाल, सॉल्व कर लिया तो सुपर जीनियस

Aditya Singh

May 24, 2024

अधिकतर छात्र गणित से भागते हैं।

Credit: Istock

लेकिन प्रैक्टिकली सोचा जाए तो आप हर रोज गणित का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Istock

यहां हम आपके गणित का एक सवाल लेकर आए हैं।

Credit: Istock

ऐसे सवालों को लोग मैथ्स का भी बाप कहते हैं।

Credit: Istock

यदि आप इस सवाल को एक बार में सॉल्व कर देते हैं तो हम आपको सुपर जीनियस मान जाएंगे।

Credit: Istock

सवाल है कि आपको एक रुपये में 40 केले, 3 रुपये में 1 आम और 5 रुपये में 1 सेब मिलता है।

Credit: Istock

आप कितने सेब, केला और आम खरीदेंगे कि आपको 100 रुपये में 100 फल मिल जाएं?

Credit: Istock

बता दें यहां हम 100 रुपये में 100 फल खरीदने के लिए 19 सेब, 1 आम और 80 केले खरीदेंगे।

Credit: Istock

इस प्रकार आप 100 रुपये में पूरे 100 फल खरीद सकेंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ते हुए आती है ​नींद,पद्म भूषण डॉ. सारिन ने बताया रामबाण तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें