ये है धरती का सबसे ठंडा गांव, -56 डिग्री तापमान में रहते हैं लोग

Aditya Singh

Dec 15, 2023

कड़ाके की ठंड

दिल्ली के सर्दी के चर्चे तो आपने बहुत सुना होगा।

Credit: Istock

कंपकंपा उठते हैं

वहीं लेह लद्दाख का तापमान सुन लोग कंपकंपा उठते हैं।

Credit: Istock

हाड़ कंपा देने वाली ठंड

लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ती है।

Credit: Istock

गर्मी में ही बंद होते हैं गाड़ी के इंजन

जी हां यहां सर्दियों का आलम इस कदर है कि गाड़ियों के इंजन सिर्फ गर्मी के लिए बंद किए जाते हैं।

Credit: Istock

तापमान 0 से -50 डिग्री तक

यहां तापमान 0 डिग्री से -50 डिग्री के आसपास चला जाता है।

Credit: Istock

कहां है ये गांव

बता दें ये गांव भारत अमेरिका या चीन में नहीं बल्कि रूस में स्थित है।

Credit: Istock

उत्तर पूर्वी में स्थित

उत्तर पूर्वी रूस में स्थित इस गांव का नाम ओम्योकोन है।

Credit: Istock

कितनी है आबादी

ओम्योकोन रूस का लगभग 500 आबादी वाला छोटा सा गांव है।

Credit: Istock

इकलौता गांव

यह दुनिया का इकलौता ऐसा गांव है जहां -50 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस श​हर के नाम में हिंदी, इंग्लिश व संस्कृत का छिपा है शब्द

ऐसी और स्टोरीज देखें