यह सरकारी स्कूल है टॉपर्स की फैक्ट्री, मुश्किल ही मिलता है एडमिशन

Aditya Singh

Apr 2, 2024

बिहार बोर्ड का रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीते 31 मार्च को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Credit: Official-Site/Istock

UP Board Result 2024

कितना रहा पासिंग पर्सेंटेज

इस बार कक्षा 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत देखने को मिला है।

Credit: Official-Site/Istock

टॉप 10 में 51 छात्र

इतना ही नहीं इस वर्ष टॉप 10 की लिस्ट में कुल 51 छात्र शामिल हुए हैं।

Credit: Official-Site/Istock

10 में से 6 छात्र इस विद्यालय से

वहीं टॉप 10 में से 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के हैं।

Credit: Official-Site/Istock

चर्चा में यह विद्यालय

इसके बाद से बिहार का यह विद्यालय काफी चर्चा में आ गया है।

Credit: Official-Site/Istock

कैसे मिलता है एडमिशन

यहां आप जान सकते हैं कि बिहार के इस सरकारी स्कूल में एडमिशन कैसे मिलता है।

Credit: Official-Site/Istock

टेस्ट करना होता है क्वालीफाई

यहां एडमिशन के लिए छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के दौर से गुजरना होता है।

Credit: Official-Site/Istock

ये छात्र एडमिशन के लिए पात्र

इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्र ही एडमिशन के लिए पात्र माने जाते हैं।

Credit: Official-Site/Istock

यहां कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए अक्टूबर में आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया जाता है। छात्र secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Credit: Official-Site/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लखनऊ के 7 सबसे महंगे स्कूल, बच्चे के लिए पैरेंट्स की पहली पसंद

ऐसी और स्टोरीज देखें