Apr 2, 2024
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीते 31 मार्च को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।
Credit: Official-Site/Istock
इस बार कक्षा 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत देखने को मिला है।
Credit: Official-Site/Istock
इतना ही नहीं इस वर्ष टॉप 10 की लिस्ट में कुल 51 छात्र शामिल हुए हैं।
Credit: Official-Site/Istock
वहीं टॉप 10 में से 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के हैं।
Credit: Official-Site/Istock
इसके बाद से बिहार का यह विद्यालय काफी चर्चा में आ गया है।
Credit: Official-Site/Istock
यहां आप जान सकते हैं कि बिहार के इस सरकारी स्कूल में एडमिशन कैसे मिलता है।
Credit: Official-Site/Istock
यहां एडमिशन के लिए छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के दौर से गुजरना होता है।
Credit: Official-Site/Istock
इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्र ही एडमिशन के लिए पात्र माने जाते हैं।
Credit: Official-Site/Istock
इसके लिए अक्टूबर में आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया जाता है। छात्र secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Credit: Official-Site/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स