Nov 30, 2023
जिन लोगों में कॉन्फिडेंस की कमी होती है, उन्हें जीवन के कई मौको पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज जानेंगे आप कॉन्फिडेंट है या नहीं यह कैसे जानें।
Credit: canva
आपके बात करने का तरीका, चलने का तरीका यह सब बॉडी लैंग्वेज के अंदर आता है, और इससे आपके कॉन्फिडेंस का पता चल जाता है।
Credit: canva
यदि आप बात बात में खुद की तुलना दूसरे से करते हैं तो आप कॉन्फिडेंट नहीं दिखेंगे, हर व्यक्ति की अपनी खूबी होती है, उसे पहचाने और उसे बनाए रखें। किसे से तुलना न करें।
Credit: canva
कोई नया कदम लेते समय इतना भरोसा रखें कि आप उसे काम को कर लेंगे और अच्छे से करेंगे। खुद पर भरोसा न होने से आप चाहकर भी खुश नहीं दिख सकते हैं।
Credit: canva
कई लोग अपने से कम दूसरो से ज्यादा मतलब रखते हैं, जो कि बेमतलब का होता है। इसके अलावा नकारात्मक टिप्पणियां भी करते हैं, जो कि आपके अंदर की ईर्ष्या को दिखाता है।
Credit: canva
बॉडी पॉश्चर भी बता सकता है कि आप कॉन्फिडेंट है या नहीं। इसलिए जब भी किसी से मिलें तो बॉडी पॉश्चर को सही बनाकर रहे, झुके कंधे, नजर न मिलाकर बात करना, ढीले हाथ से हाथ मिलाना इन सबसे बचें।
Credit: canva
यदि बात करते समय, किसी मीटिंग में या डील करते समय हाथ या पैर जरूरत से ज्यादा हिला रहे हैं तो यह दर्शाता है कि आप स्ट्रेस में हैं।
Credit: canva
कई लोगों से गलतियां हो जाती हैं, ऐसे में कोई टोक सकता है, लेकिन यदि आपमें उसगलती को सुनने का धैर्य नहीं है तो आप बचने की कोशिश करेंगे, जो कि बताता है कि आपमें कॉन्फिडेंस की कमी है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स