चित्र में छूट गई बड़ी भूल, दिमाग है तो 10 सेकंड में करें पता

नीलाक्ष सिंह

Dec 12, 2023

पिक्चर में क्या रह गई भूल

अगर आप भी Picture Puzzle का शौक रखते हैं, तो लगाइये दिमाग और बताइये चित्र में क्या भूल रह गई है।

Credit: brightside

Christmas Day School Holiday

पिज्जा एंज्वॉय करते बच्चे

चित्र में पिज्जा खाते हुए चार बच्चे दिख रहे हैं, सभी खुशी खुशी हंसते खेलते अपना पिज्जा एंज्वॉय कर रहे हैं।

Credit: brightside

टेबल पर पिज्जा और दूध

साथ में दूध के दो ग्लास भी दिख रहे हैं। लेकिन इस चित्र में कुछ बड़ी गलती रह गई है, जिसे बच्चे तो नहीं लेकिन बड़े जरूर पकड़ सकते हैं।

Credit: brightside

पिज्जा लवर के लिए बाएं हाथ का खेल

क्या आपने कभी पिज्जा खाया है? अगर हां तो स्वाद भी याद होगा। अब चित्र के हर कोने को गौर से देखिए।

Credit: brightside

ब्रेन गेम में आजमाएं कौशल

इस Brain Game को सॉल्व करने के लिए बच्चा बड़ा कोई भी अपना कौशल आजमा सकता है।

Credit: brightside

आपका IQ कितना तेज

अगर आपका IQ तेज है, तो आपके लिए 10 सेकंड बहुत है। हिंट के तौर पर सिर्फ इतना ही बता सकते हैं कि गलती छोटी नहीं बल्कि बड़ी है।

Credit: brightside

क्यों जरूरी है यह ब्रेन एक्टिविटी

Brain एक्टिविटी वाली चीजें अक्सर मजेदार होती हैं, क्योंकि इंटरनेट में बेकार में समय खर्च करने से अच्छा है दिमाग को एक्टिव कर लिया जाए।

Credit: brightside

कैसे होगा सॉल्व

इस Brain Teasure को सॉल्व करने का एक ही तरीका है, वह है दिमाग और आंख का तालमेल। चलिए अब अगले पेज पर अपना आंसर देख लीजिए।

Credit: brightside

​आंसर​

चार पिज्जा स्लाइस बच्चों के हाथ में है और 5 नीचे रखी है। अगर आप पिज्जा लवर है तो आप समझ गए होंगे एक पिज्जा में 9 नहीं बल्कि 8 या 6 स्लाइस होती है।

Credit: brightside

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अब सरकार देगी 36000 रुपये की स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें