एक कमरे में 2 मां, 2 बेटी और एक नानी है, बताइये कितने लोग हैं कमरे में

नीलाक्ष सिंह

Apr 8, 2024

5 सेकंड का चैलेंज

इस आईक्यू टेस्ट के लिए सिर्फ 5 सेकंड का समय है, इससे ज्यादा समय लिया तो आप इस ब्रेन गेम में फेल हैं।

Credit: canva

Up Board Result 2024 Date Time Update

ज्यादा समय नहीं लेना है

यह ऐसे सवालों का खेल होता है, जो सीधी दिखता है लेकिन आंसर सीधा नहीं होता है, इसलिए आप बहुत ज्यादा समय भी नहीं ले सकते।

Credit: canva

IQ Test

मान लीजिए आप इंटरव्यू वाले कमरे में हैं, तो यहां भी आप ज्यादा समय लेकर उत्तर नहीं दे सकते, ठीक उसी तरह IQ Test भी होता है।

Credit: canva

दिलचस्प सवाल

यह सवाल कठिन नहीं होते हैं, हां, सोचने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन तभी भी मजा है, और यही विशेषता इसे दिलचस्प बनाती है।

Credit: canva

कमरे में सदस्यों की संख्या

फिर से सवाल पर आते हैं, एक कमरा जिसमें 2 माता हैं, 2 बेटी हैं और एक नानी है, तो कमरे में सदस्यों की संख्या कितनी हुई।

Credit: canva

वायरल सवाल

इंटरनेट पर वायरल इस सवाल ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि 5 सेकंड में पूरा करना बहुत चैलेंजिंग हो रहा है।

Credit: canva

आंसर

इस Brain Game को ऐसे सॉल्व करें, एक कमरे में 2 मां हैं, 2 बेटी और एक नानी हैं। यानी यहां तीन लोग हैं नानी, उनकी बेटी और उनकी नातिन

Credit: canva

ऐसे करें सॉल्व

अब नानी को A मान लीजिए, मां को B और नातिन को C मान लीजिए।

Credit: canva

लॉजिक

इस लिहाज से A के अलावा दोनों किसी न किसी की बेटी हुई, A और B दोनों मां हुईं और नानी तो एक ही हुई।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी पढ़ी लिखी हैं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, कभी पिता को दी थी किडनी​

ऐसी और स्टोरीज देखें