Jul 24, 2024
जी हां दुनिया में एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है, जो कि तैरता रहता है, और ये कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है।
Credit: canva
भारत के डलझील में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस है, जो कि लगातार तैरता रहता है।
Credit: canva
यह तैरता इसलिए है क्योंकि यह हाउस बोट पर बना है। इसमें एक छोटा सा म्यूजियम भी है।
Credit: canva
यहां मौजूद म्यूजियम में प्राचीन डाक टिकटों को संग्रह किया गया है।
Credit: canva
अब आप सोचेंगे कि आज के समय में पोस्ट ऑफिस जाता ही कौन है, लेकिन सच यह है पोस्ट ऑफिस का अस्तित्व हमेशा रहेगा।
Credit: canva
जिस तरह बैंक जाने का झंझट पहले से बहुत कम हो गया, उसी तरह पोस्ट ऑफिस भी जाने की कम जरूरत पड़ती है।
Credit: canva
हालांकि दुनिया का इकलौता तैरता पोस्ट ऑफिस और यहां म्यूजियम होने की वजह से लोग यहां आना पसंद करते हैं।
Credit: canva
हम बात कर रहे हैं श्रीनगर के डल झील (Dal Lake) की, तैरने वाला पोस्ट ऑफिस लगभग 200 साल पुराना है।
Credit: canva
इस पोस्ट ऑफिस को अंग्रेजो के शासन काल में बनवाया गया था।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स