भारत में है दुनिया का इकलौता तैरता पोस्ट ऑफिस, देखें तस्वीरें

Neelaksh Singh

Jul 24, 2024

दुनिया का इकलौता तैरता पोस्ट ऑफिस

जी हां दुनिया में एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है, जो कि तैरता रहता है, और ये कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है।

Credit: canva

Brain Teaser करें सॉल्व

डलझील में तैरता पोस्ट ऑफिस

भारत के डलझील में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस है, जो कि लगातार तैरता रहता है।

Credit: canva

10वीं पास के लिए बढ़िया नौकरी

हाउस बोट पर बना है पोस्ट ऑफिस

यह तैरता इसलिए है क्योंकि यह हाउस बोट पर बना है। इसमें एक छोटा सा म्यूजियम भी है।

Credit: canva

तैरते पोस्ट ऑफिस में म्यूजियम भी

यहां मौजूद म्यूजियम में प्राचीन डाक टिकटों को संग्रह किया गया है।

Credit: canva

पोस्ट ऑफिस में काम काज

अब आप सोचेंगे कि आज के समय में पोस्ट ऑफिस जाता ही कौन है, लेकिन सच यह है पोस्ट ऑफिस का अस्तित्व हमेशा रहेगा।

Credit: canva

कम लोग ही जाते हैं पोस्ट ऑफिस

जिस तरह बैंक जाने का झंझट पहले से बहुत कम हो गया, उसी तरह पोस्ट ऑफिस भी जाने की कम जरूरत पड़ती है।

Credit: canva

तैरता पोस्ट ऑफिस

हालांकि दुनिया का इकलौता तैरता पोस्ट ऑफिस और यहां म्यूजियम होने की वजह से लोग यहां आना पसंद करते हैं।

Credit: canva

200 साल पुराना है ये पोस्ट ऑफिस

हम बात कर रहे हैं श्रीनगर के डल झील (Dal Lake) की, तैरने वाला पोस्ट ऑफिस लगभग 200 साल पुराना है।

Credit: canva

अंग्रेजों ने बनवाया था पोस्ट ऑफिस

इस पोस्ट ऑफिस को अंग्रेजो के शासन काल में बनवाया गया था।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता जिला जो 5 राज्यों से घिरा है, नहीं जानते होंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें