दुनिया का सबसे महंगा मसाला, कहा जाता है 'लाल सोना'

Kuldeep Raghav

Jul 24, 2024

मसालों की बात

भारत में मसालों के बिना हर खानपान अधूरा है। मसालों से ही खाने में स्वाद आता है।

Credit: Pixabay

मैकेनिक की बेटी बनी IAS

सबसे महंगा मसाला

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा मसाला कौन सा है।

Credit: Pixabay

सामान्य ज्ञान का सवाल

ये सवाल सामान्य ज्ञान है और अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इसका उपनाम पूछ लिया जाता है ।

Credit: Pixabay

ये रहा जवाब

आपको बता दें कि केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला माना जाता है।

Credit: Pixabay

सदियों से हो रहा उपयोग

केसर का उपयोग दुनिया भर में सदियों से किया जा रहा है।

Credit: Pixabay

लाल सोना

बेशकीमती होने की वजह से इसे लाल सोना भी कहा जाता है।

Credit: Pixabay

फूल से आता है केसर

केसर एक सुगंध देनेवाला पौधा है. इसके फूल की स्टिग्मा को केसर, कुंकुम, जाफरान अथवा सैफ्रान कहते हैं।

Credit: Pixabay

लाखों में कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में केसर की कीमत 3.5 लाख से 3.6 लाख रुपये प्रति किलो तक है।

Credit: Pixabay

वजन में हल्का

केसर इतना हल्का होता है कि एक ग्राम में करीब 463 धागे (3/8 से 1/2 इंच लंबाई) होते हैं। ईरान दुनिया का सबसे बड़ा केसर उत्पादक देश है, जो कुल उत्पादन का लगभग 90% हिस्सा पैदा करता है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को पढ़ाई में टक्कर देती हैं UPSC की तैयारी कराने वाली IAS तनु जैन​

ऐसी और स्टोरीज देखें