​जुड़वां बच्चे मई में हुए, लेकिन जन्मदिन जून में होता है। बताइए कैसे​

नीलाक्ष सिंह

Nov 21, 2023

ट्रिकी सवाल

इस तरह के ट्रिकी सवाल इंटरनेट पर अक्सर वायरल होते हैं, इन्हें सॉल्व करने में भी लोगों को खूब मजा है।

Credit: canva

CBSE Date Sheet 2024

​ब्रेन बूस्टिंग सवाल

ऐसे सवालों से ब्रेन बूस्ट होता है, और हमें सोचने का नया तरीका मिलता है, जिससे रचनात्मकता बढ़ती है।

Credit: canva

​सभी के लिए सवाल

हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि य​ह सवाल किसी इंटरव्यू में पूछा गया होगा या नहीं, लेकिन यह सभी के काम का सवाल है।

Credit: canva

​सूझबूझ से देना होगा जवाब​

अक्सर आपकी सूझबूझ देखने के लिए इस तरह के सवालों को पूछ लिया जाता है। इन्हें बड़े ही नहीं बच्चे भी आंसर कर सकते हैं।

Credit: canva

​सवाल में छिपा है जवाब​

यह​ कोई सामान्य ज्ञान का सवाल नहीं है, कि आपको आंसर सोचने के लिए आउट आफ द बॉक्स जाने की जरूरत है। इसका जवाब सवाल में ही है।

Credit: canva

​जून में जन्मदिन कैसे?​

सवाल में कहा गया है कि जुड़वा बच्चों का जन्म मई में हुआ है, तो फिर जून में उनका जन्मदिन क्यों मनाया जाता है।

Credit: canva

​सवाल अपनी जगह एकदम सही

सवाल में कुछ भी गलत नहीं है, बस हमारे पास ज्यादा जानकारी न होने की वजह से हम आंसर तक नहीं पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

​क्या होते हैं जुड़वा बच्चे

जुड़वा बच्चे का मतलब है कि दो बच्चे एक ही समय पर पैदा हुए है, ज्यादा से ज्यादा उनमें मिनट का अंतर होता है, अब आंसर देखें

Credit: canva

​आंसर

मई यानी May यूनाइटेड स्टेटस में एक शहर का नाम है, यानी सवाल में पूछे गए जुड़वा बच्चे का असली जन्मदिन जून में ही आता होगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई जहाज के टायर में नहीं भरी जातीकोई आम हवा, जानें साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें