Aug 9, 2024
लगभग हर प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सवाल जरूर पूछे जाते हैं।
Credit: Wiki/Facebook
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसे ही एक अनोखे सवाल का जवाब आगे की स्लाइड में देख सकते हैं।
बता दें कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां एक पीली नदी बहती है।
यह नदी अपने साथ काफी मात्रा में पीले रंग की गाद बहाकर ले जाती है इसलिए इसे पीली नदी (Yellow River) का नाम दिया गया है।
यह नदी चीन में स्थित है। यह चीन की दूसरी और विश्व की छठी सबसे लंबी नदी है।
चीन में बहने वाली इस पीली नदी का असली नाम 'हुआंग हे' है।
यह नदी किंगहाई प्रांत से निकलती है और लोएस पठार से होकर बहती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स