Oct 29, 2023
घड़ी का काम वक्त बताना है, सही वक्त पर सही काम करना होता है, तभी सफलता मिलती है। तो फिर समय से तेज चलने वाली घड़ी का क्या काम है।
Credit: canva
अगर घड़ी देर से चले तो न हम वक्त पर उचित स्थान पर पहुंच सकते हैं, न अपने काम पूरे कर सकते हैं, घड़ी लेट होने से शेड्यूल बिगड़ेगा जिससे दिन की हर एक्टिविटी प्रभावित होगी।
Credit: canva
यानी घड़ी का समय न धीमे होना चाहिए न तेज, तो किस देश में समय से तेज घड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है और क्यों?
Credit: canva
दुनिया में एक घड़ी ऐसी भी है, जिसकी चाल वक्त से आगे है। ये घड़ी है स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा में है।
Credit: canva
एडिनबरा इस देश का सबसे चर्चित स्थल है, यहां ऐतिहासिक इमारतों और खास स्कॉटिश जीवनशैली मौजूद है। यहां के बालमोरल होटल में लगी ये घड़ी हमेशा वक्त से आगे चलती है।
Credit: canva
समय से आगे चलने वाली दुनिया की इकलौती घड़ी बालमोरल होटल के घंटाघर में लगी है जो कि 58 मीटर ऊंचा है।
Credit: canva
ये घड़ी पूरे तीन मिनट की तेज है, याली जब 12 बजते हैं, तब 12 बजकर 3 मिनट होते हैं।
Credit: canva
एडिनबरा शहर की ये घड़ी प्रिंसेस स्ट्रीट पर स्थित है और सैलानियों को खूब लुभाती है।
Credit: canva
ये घड़ी वेवरले स्टेशन की पहरेदार के तौर पर अपनी भमिका निभाती है। माना जाता है यहां का कोई मुसाफिर लेट न हो, इसलिए इस घड़ी को लगाया गया।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स