​भारत का अंतिम मुगल सम्राट, जिसकी आखिरी ख़्वाहिश न हो सकी पूरी​

नीलाक्ष सिंह

Nov 22, 2023

​भारत में मुगल वंश का संस्थापक

ऐसे में भारत में एक के बाद एक नए मुगल सम्राट बने, लेकिन यहां मुगल वंश का संस्थापक बाबर को माना जाता है

Credit: canva

​बाबर का पूरा नाम

बाबर को जहीर उद-दीन मुहम्मद के नाम से भी जाना जाता है। ये भारतीय उपमहाद्वीप में मुगल साम्राज्य के संस्थापक थे।

Credit: canva

​बाबरनामा

बाबर का जन्म 1483 में हुआ, उन्हें उनकी आत्मकथा बाबरनामा के लिए भी जाना जाता है।

Credit: canva

​मुगल वंशज के नाम​

बाबर के बाद हुमायूं फिर अकबर फिर जहांगीर फिर शाहजहां फिर औरंगजेब ऐसे तमाम सम्राट बने। लेकिन हम आज आखिरी मुगल सम्राट के बारे में जानेंगे।

Credit: canva

​भारत का अंतिम मुगल सम्राट का नाम​

भारत का अंतिम मुगल सम्राट का नाम बहादुर शाह जफर था, जिन्हें उर्दू के एक बड़े शायर के रूप में भी जाना जाता है।

Credit: canva

​आख़िरी मुग़ल सम्राट​

अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ 1857 के विद्रोह में बहादुर शाह जफर पर षड्यंत्र का आरोप लगा। दोषी ठहराए जाने के बाद अंग्रेज़ों ने उन्हें निर्वासित कर म्यांमार (बर्मा) भेज दिया था।

Credit: canva

​बहादुर शाह जफर के माता पिता

बता दें, स्वतंत्रता संग्राम में बहादुर शाह जफर ने भारतीय सिपाहियों का नेतृत्व किया था। इनके पिता का नाम अकबर शाह द्वितीय और माता का नाम लालबाई था, जो कि हिंदू थीं।

Credit: canva

​अंतिम मुगल शहंशाह

भारत के अंतिम मुग़ल शहंशाह बहादुर शाह जफर ने रंगून में आख़िरी सांस ली। बता दें, म्यांमार की पुरानी राजधानी का नाम रंगून है।

Credit: canva

​बहादुर शाह ज़फर की आखिरी ख़्वाहिश

बहादुर शाह जफर की आखिरी ख़्वाहिश थी कि वह हिंदुस्तान की मिट्टी में दफ़्नाए जाएं, हालांकि ऐसा न हो पाया।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक मिनट में कितनी बार धड़कता है दिल, बता दिया तो कहलाएंगे टॉपर

ऐसी और स्टोरीज देखें