वो हिंदू रानी जो बाघ का शिकार किए बिना नहीं करती थी खाना पानी

Neelaksh Singh

Nov 6, 2024

वीरांगना

लेकिन क्या उस हिंदू रानी के बारे में पता है जो बिना बाघ का शिकार किए खाना पानी नहीं शुरू करती थी? आइये जानें इस बहादुर रानी के बारे में,

Credit: meta-ai

रानी दुर्गावती कौन थी

इतिहास में सिर्फ राजा ही नहीं बल्कि कुछेक रानियां भी थीं, जिन्हें शिकार का बहुत ज्यादा शौक था। इन्हीं में एक थी रानी दुर्गावती, जो कि चंदेल के राजा कीरत राय की बेटी थी।

Credit: meta-ai

रानी दुर्गावती का जन्म व परिवार

उनका जन्म 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था। rdunijbpin.org के अनुसार, इनका विवाह गोंड वंश के राजा संग्रामशाह के सबसे बड़े बेटे दलपतशाह से हुआ।

Credit: meta-ai

युद्ध कौशल में निपुण

रानी दुर्गावती तलवार बाजी, तीरंदाजी व दूसरे युद्ध कौशल में भी निपुण थीं। उनका शादीशुदा जीवन ज्यादा लंबा नहीं चला, क्योंकि कुछ ही सालों में उनके पति की मौत हो गई।

Credit: meta-ai

बेटे को बैठाया गद्दी पर

पति के मौत के बाद गद्दी पर उन्होंने अपने बेटे वीर नारायण को बैठाया, लेकिन वीर नारायण बहुत छोटे थे, इसलिए दुर्गावती ने गोंड साम्राज्य की बागडोर को गद्दी के पीछे से संभाला।

Credit: meta-ai

तीरंदाजी व बंदूक में निपुण

बहुत कम लोग जानते होंगे ​रानी दुर्गावती तीरंदाजी के साथ साथ बंदूक चलाने में भी निपुण थीं।

Credit: meta-ai

सबसे ज्यादा बाघ का शिकार

कहते है उस समय में उनसे ज्यादा कोई बाघ का शिकार नहीं कर पाता था। बाघ की जानकारी पाते ही वे तुरंत शिकार पर जाती थी।

Credit: meta-ai

शिकार किए बिना नहीं करती थी खाना पानी

जब तक वे शिकार न कर लें, तब तक खाना या पानी ग्रहण नहीं करती थी।

Credit: meta-ai

rani durgavati ki mrityu kab hui

जबलपुर में 24 जून 1564 को 39 वर्ष की आयु में रानी दुर्गावती की मौत हो गई।

Credit: meta-ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​छात्र गांठ बांध लें अब्राहम लिंकन की ये बातें, जीवन में सफलता चूमेगी कदम​

ऐसी और स्टोरीज देखें