Apr 18, 2024
भारत में पिछले एक दशक में शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए हैं।
Credit: Istock-Representative-Images
लेकिन इस बीच स्कूल की फीस में भी काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।
Credit: Istock-Representative-Images
अभिभावक लगातार अपने बच्चे की स्कूल फीस की रसीद शेयर कर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं।
Credit: Istock-Representative-Images
हाल ही में दिल्ली के एक अभिभावक @AkashTrader ने ट्वीट कर अपने बच्चे के प्ले स्कूल की फीस रसीद साझा किया है।
Credit: Twitter
फी स्लिप शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, प्ले स्कूल में एडमिशन के लिए वह 1 साल के 4.3 लाख रुपये फीस जमा कर रहे हैं।
Credit: Istock-Representative-Images
जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस (नॉन रिफंडेबल) 10000 रुपये, सालाना फीस 25000 रुपये, टर्म1 (अप्रैल-जून 2024) फीस 98,750 रुपये, टर्म 2 (जुलाई-सितंबर 2024) फीस 98,750 रुपये और टर्म 4 (जनवरी-मार्च) की फीस 98,750 रुपये है।
Credit: Istock-Representative-Images
यहां एकेडमिक सेशन 2024-25 की टोटल फीस 4,30,000 रुपये है।
Credit: Istock-Representative-Images
बता दें फी स्लिप शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
Credit: Istock-Representative-Images
यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई लोग फी स्लिप शेयर कर अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं।
Credit: Istock-Representative-Images
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स