Sep 13, 2023
IQ Test Game बहुत ही मजेदार होता है, यह एक ब्रेन एक्टिविटी है, जिसके माध्यम से संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास होता है।
Credit: canva
अध्ययनों से पता चला है कि किसी के आईक्यू गेम की मदद से मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
खैर प्रश्न पर आते हैं, आपको बताना था कि एक आदमी खाली पेट कितने सेब खा सकता है?
यह IQ Test Game का बहुत ही रोचक सवाल है, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल है। कोई चाणक्य बुद्धि वाला ही इसका 1 सेकेंड में जवाब दे सकता है।
यह पहेली आपके बुद्धि स्तर का परीक्षण करने में भी मदद करती है, एक पजल में दिमाग लगाने से दूसरे सॉल्व करने में मदद मिलती है।
अगर आंसर नहीं आया हो, तो उस व्यक्ति की जगह खुद को रख कर देखें और बताएं अब आप खाली पेट कितने सेब या दूसरे फल खा सकते हैं।
सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले व युवा छात्रों को जरूर से इस तरह के सवाल जवाब ट्राई करने चाहिए।
आंसर न आया हो तो हार मान लीजिए, क्योकि अब आंसर जानने की बारी है। अगले पेज पर देखें उत्तर
कोई भी आदमी खाली पेट सिर्फ एक सेब ही खा सकता है, क्योंकि पहला सेब खाते ही उसका पेट खाली नहीं रहेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स