By: कुलदीप राघव

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा

Nov 23, 2022

चर्चा में सानिया

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आजकल अपने पति शोएब मलिक से रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं।

Credit: Instagram

टेनिस से संन्यास

कुछ समय पहले सानिया मिर्जा ने इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास लेने की भी घोषणा की थी

Credit: Instagram

हैदराबाद से स्कूलिंग

15 नवंबर 1986 को पैदा हुईं सानिया की स्कूलिंग एनएएसआर स्कूल हैदराबाद से हुई है।

Credit: Instagram

यहां से किया ग्रेजुएशन

सानिया मिर्जा ने सेंट मेरीज कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagram

सीके भूपती से ली ट्रेनिंग

सानिया को शुरुआती ट्रेनिंग सीके भूपती जोकि टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के पिता हैं ने दी।

Credit: Instagram

अमेरिका से ली ट्रेनिंग

सीनेट टेनिस एकेडमी, सिकंदराबाद से प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने के बाद सानिया यूनाइटेड स्टेट्स की ऐस टेनिस एकेडमी गईं और दो साल तक यूएसए में रहीं।

Credit: Instagram

वर्क रिकॉर्ड

सानिया मिर्जाने 10 सिंगल्स और 13 डबल्स टाइटल जूनियर प्लेयर के तौर पर जीते हैं।

Credit: Instagram

खास था पल

उन्होंने लिएंडर पेस के साथ 2002 के एशियन गेम्स में मिक्स डबल्स में ब्रांज मेडल जीता था। सानिया की यह पहली अंतरराष्ट्रीय जीत थी।

Credit: Instagram

मिले सम्मान

सानिया को कई अवॉर्ड से नवाजा गया जिनमें मुख्य हैं अर्जुन अवॉर्ड, डब्ल्यूटीए न्यू कमर ऑफ द ईयर, पदमश्री, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, पदम भूषण आदि शामिल हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP: खत्म हुआ इंतजार! शिक्षक के 51000 पदों पर भर्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें