Nov 23, 2022
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आजकल अपने पति शोएब मलिक से रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं।
कुछ समय पहले सानिया मिर्जा ने इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास लेने की भी घोषणा की थी
15 नवंबर 1986 को पैदा हुईं सानिया की स्कूलिंग एनएएसआर स्कूल हैदराबाद से हुई है।
सानिया मिर्जा ने सेंट मेरीज कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया है।
सानिया को शुरुआती ट्रेनिंग सीके भूपती जोकि टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के पिता हैं ने दी।
सीनेट टेनिस एकेडमी, सिकंदराबाद से प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने के बाद सानिया यूनाइटेड स्टेट्स की ऐस टेनिस एकेडमी गईं और दो साल तक यूएसए में रहीं।
सानिया मिर्जाने 10 सिंगल्स और 13 डबल्स टाइटल जूनियर प्लेयर के तौर पर जीते हैं।
उन्होंने लिएंडर पेस के साथ 2002 के एशियन गेम्स में मिक्स डबल्स में ब्रांज मेडल जीता था। सानिया की यह पहली अंतरराष्ट्रीय जीत थी।
सानिया को कई अवॉर्ड से नवाजा गया जिनमें मुख्य हैं अर्जुन अवॉर्ड, डब्ल्यूटीए न्यू कमर ऑफ द ईयर, पदमश्री, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, पदम भूषण आदि शामिल हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स