Aug 27, 2023

9 साल में 10वीं और 22वें में IIT प्रोफेसर, जानें अब क्यों बेरोजगार हुए तथागत अवतार तुलसी

अंकिता पांडे

​तथागत अवतार तुलसी का जन्म 9 सितंबर 1987 को पटना के खिजरसराय में हुआ था।​

Credit: Facebook

Latest Govt Jobs

​​तथागत के माता पिता​

​उनके पिता तुलसी नारायण प्रसाद पेशे से वकील और मां चंचल देवी टीचर हैं।​

Credit: Facebook

​​चुटकियों में हल करते थे सवाल​

​तथागत पांच साल की उम्र से ही गणित के मुश्किल सवाल चुटकियों में हल करने लगे थे।​

Credit: Facebook

​​​9 साल की उम्र में मैट्रिक​

​महज 9 साल 6 महीने की उम्र में ही तथागत ने मैट्रिक परीक्षा पास कर ली थी।​

Credit: Facebook

​​​गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज​

​साल 1997 में तथागत को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।​

Credit: Facebook

​​12 साल में एमएससी​

​तथागत ने 11 साल की उम्र में बिना इंटर की परीक्षा दिए बीएससी और 12 साल में पटना विश्वविद्यालय से ही एमएससी की डिग्री भी हासिल कर ली।​

Credit: Facebook

​​21 की उम्र में पीएचडी​

​तथागत ने महज 21 साल की उम्र में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से पीएचडी भी पूरी कर ली थी।​

Credit: Facebook

​​​आईआईटी बॉम्बे में प्रोफेसर​

​तथागत 22 साल की उम्र में ही आईआईटी बॉम्बे में प्रोफेसर भी बन गए थे।​

Credit: Facebook

​​चली गई नौकरी​

​फिर 32 साल का होते-होते तथागत की नौकरी चली गई और बीते चार साल से वह बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।​

Credit: Facebook

​​​खराब स्वास्थ्य ​

​दरअसल, आईआईटी बॉम्बे में उनका परफॉर्मेंस स्वास्थ्य कारणों के चलते बहुत अच्छा नहीं रहा। इस वजह से उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा।​

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 7 विभागों में 70000 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं से ग्रेजुएट करें अप्लाई

ऐसी और स्टोरीज देखें