Visitor World यूट्यूब चैनल के मुताबिक, सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ती हैं। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
Credit: Instagram
जीवा का स्कूल
जीवा की बात करें तो वह रांची के Taurian World School में पढ़ाई कर रही हैं।
Credit: Instagram
लाखों में फीस
Taurian World School की क्लास 2 से 8 तक की सालाना फीस 2 लाख 75 हजार रुपए है।
Credit: Instagram
ब्रिटिश स्कूल की फीस
वहीं, ब्रिटिश स्कूल में पहले से छठें साल तक की फीस 1,88,000 रुपए प्रति तिमाही है।
Credit: Instagram
काफी महंगा स्कूल
जबकि, 7 से 11 साल तक की फीस 2,51,00 रुपए और 12 से 13 साल की 3,01,000 रुपए प्रति तिमाही है।
Credit: Instagram
60 साल पुराना स्कूल
ब्रिटिश स्कूल की शुरुआत 1963 में महज 30 बच्चों की साथ की गई थी।
Credit: Instagram
इतने स्टूडेंट्स करते हैं पढ़ाई
आज इस स्कूल में 60 से अधिक देशों के लगभग 1300 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी, जानें किसने कहां तक की है पढ़ाई