Jan 28, 2024

दोनों आंखों में रोशनी नहीं, पत्नी की कैंसर से मौत...नहीं मानी हार पास किया UGC NET

Aditya Singh

​कड़ी मेहनत व संघर्ष

कड़ी मेहनत व संघर्ष से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है....ये लाइन फतेहपुर के सुनील सोनी पर सटीक बैठती है।

Credit: Istock

दोनों आंखो से नेत्रहीन

सुनील दोनों आंखो से नेत्रहीन हैं, लेकिन अपने संघर्ष के दम पर उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर ली।

Credit: Youtube

सफर नहीं रहा आसान

हालांकि सुनील के लिए यहां तक पहुंचना किसी कांटेभरे सफर से कम नहीं रहा।

Credit: Istock

भाई भाभी और पिता का निधन

सुनील ने साल 2018 में अपने भाई और भाभी को खो दिया था। शोक की घड़ी गुजरी भी नहीं कि इसके कुछ ही दिन बात उनके पिता का निधन हो गया।

Credit: Istock

पत्नी को भी खो दिया

एक इंटरव्यू के दौरान सुनील यह बताते हुए काफी भावुक हो गए थे कि मां और पत्नी ही एकमात्र उनका सहारा थी, लेकिन कैंसर के चपेट में आने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी को भी खो दिया।

Credit: Istock

टूट गए थे सुनील

इतना सब हो जाने के बाद सुनील टूट गए थे। यहां तक कि उन्होंने सुसाइड की भी कोशिश की। लेकिन शुक्र था कि बच गए।

Credit: Istock

कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा

इसके बाद सुनील ने इस मुश्किल हालातों से निकलने के कुछ करने का ठान लिया और ब्रेल लिपि से पढ़ना शुरू किया।

Credit: Istock

यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई

वहीं लगातार कड़ी मेहनत के बाद सुनील ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लिया है। सुनील का सपना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बन लोगों की सेवा करें।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान के किस शहर में है सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज, जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें