नोएडा में कहां कहां लगे हैं समर कैंप, बच्चे सीखेंगे स्विमिंग, डांसिंग और सिंगिंग

Kuldeep Raghav

May 21, 2024

समर वेकेशन स्टार्ट

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में बच्चों के स्किल्स को डेवलेट करने के लिए आप उन्हें समर कैंप भेज सकते हैं।

Credit: Pixabay

कहां कहां समर कैंप

आइये जानते हैं कि नोएडा शहर में कहां कहां समर कैंप लगे हुए हैं।

Credit: Pixabay

पीटल्स समर कैंप

पीटल्स समर कैंप 27 मई से शुरू हो रहा है। इसमें 3 से 5 और 5 से 12 साल के बच्चों के दो बैच रहेंगे।

Credit: Pixabay

केआर मंगलम

केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप की शुरुआत 24 मई से हो रही है जोकि 4 जून तक रहेगा। सुबह 8:30 से 11 बजे तक समर कैंप रहेगा।

Credit: Pixabay

एकांश समर कैंप

एकांश समर कैंप 4 सप्ताह का है। जोकि 20 मई से 24 मई, 27 मई से 31 मई, 3 जून से 7 जून और 10 जून से 14 जून तक है।

Credit: Pixabay

Claying Thoughts

इस समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है। 11 से एक बजे तक आप यहां अपने बच्चे को भेज सकते हैं। यह सेक्टर 21 में है।

Credit: Pixabay

रामाज्ञा समर कैंप

सेक्टर 50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आप स्कूल की वेबसाइट या फोन नंबर से जानकारी जुटा सकते हैं।

Credit: Pixabay

Kidzee-Kids Summer Camp

सेक्टर 12 स्थित किड्जी में समर कैंप की शुरुआत 24 तक होगी। यह समर कैंप 14 जून तक रहेगा और इसका समय सुबह 9 से 11 बजे तक।

Credit: Pixabay

Tugbug-Summer Camp

इस समर कैंप की शुरुआत हो गई है और यह 28 जून तक चलेगा। सोमवार से शुक्रवार तक 4 साल से ऊपर के बच्चे इसमें शामिल हो सकते हैं।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं 100% मतदान कराने वाले IAS अक्षय त्रिपाठी, जानें कहां से की है पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें