Apr 29, 2023
इंसान का कद उसकी लंबाई से नहीं बल्कि उसके अंदर निहित गुणों व काबिलियत से नापा जाता है। ग्राम विकास अधिकारी के रूप में चयनित सोनू सेन ने इसे साकार कर दिखाया है।
Credit: Facebook/Social-Media
28 साल के सोनू की लंबाई महज 3 फीट है और उनके दिमाग के आगे बड़े बड़े घुटने टेकते हैं।
Credit: Facebook/Social-Media
सोनू ने कम उम्र में ग्रामीण विकास अधिकारी का पेपर निकालकर इस पद को हासिल किया है।
Credit: Facebook/Social-Media
सोनू का जीवन संघर्ष से भरा रहा। महज 17 साल की उम्र में कैंसर जैसी भयावह बीमारी से उनकी माता का निधन हो गया था। वहीं उन्होंने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था।
Credit: Facebook/Social-Media
माता पिता का साया सिर से हटने के बाद उनके मामा मामी ने सोनू की परवरिश की।
Credit: Facebook/Social-Media
लेकिन इन कठिन परिस्थितियों में भी सोनू ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत व संघर्ष के दम पर सफलता का मुकाम हासिल कर अपना परचम बुलंद किया।
Credit: Facebook/Social-Media
वह सरकारी नौकरी पाने के लिए दिनभर में 8 घंटे पढ़ते थे। मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू ने कहा था कि, लगातार कड़ी मेहनत व संघर्ष से एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।
Credit: Facebook/Social-Media
बता दें कम उम्र में माता पिता का निधन होने के बाद सोनू ने दूसरों की दुकान पर काम किया।
Credit: Facebook/Social-Media
हालांकि मामा मामी का उन्हें लगातार सहयोग मिलता रहा। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ मामा मामी को देते हैं।
Credit: Facebook/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स