Jun 14, 2024

पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी Rank 1 लाकर बन गई जज

Ravi Mallick

सिविल जज परीक्षा में रैंक 1 लाने वाली निशि गुप्ता कानपुर की रहने वाली हैं।

Credit: Facebook

SSC GD Result 2024

निशि गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर के लाजपत नगर में पान की दुकान चलाते हैं।

Credit: Facebook

Father's Day Essay in Hindi

कानपुर में पढ़ाई

निशि ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कानपुर के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से की है।

Credit: Facebook

10वीं और 12वीं के मार्क्स

निशि गुप्ता को 10वीं में 77 और 12वीं में 92 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए थे।

Credit: Facebook

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

निशि ने स्कूलिंग के बाद आगे की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की। उन्होंने AU से BA LLB किया है।

Credit: Facebook

सिविल जज परीक्षा

निशि यूपी के अलावा एमपी और राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा दे चुकी हैं।

Credit: Facebook

UP PCS J में रैंक 1

साल 2022 की यूपी पीसीएस जे परीक्षा में निशि गुप्ता को रैंक 1 प्राप्त हुआ और वो जज के लिए चुनी गईं।

Credit: Facebook

ऐसे की पढ़ाई

निशि बताती हैं कि उन्होंने अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस किया।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, गांठ बांध लें फिजिक्स वाला की ये बात, बन जाओगे गुरु

ऐसी और स्टोरीज देखें