Aug 22, 2024

कहानी उस लेडी SDM की, जिसने थाने पर चलवाया बुलडोजर

Ravi Mallick

एसडीएम पूनम भास्कर अपने सख्त एक्शन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

Credit: Facebook

Jharkhand TET Exam 2024

UP PCS में सफल

पूनम भास्कर UPPSC PCS परीक्षा में 5 बार लगातार फेल हुईं और छठे प्रयास में उन्हें सफलता मिली।

Credit: Facebook

प्रयास रखा जारी

लगातार मिल रही असफलता के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 2017 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास की।

Credit: Facebook

फर्रुखाबाद की रहने वाली

एसडीएम पूनम भास्कर फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई उन्होंने अपने होम टाउन से ही हुई है।

Credit: Facebook

कानपुर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स

उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से भूगोल में पीजी किया है। उनके पिता एसबीआई बैंक के मैनेजर पद से रिटायर्ड हैं।

Credit: Facebook

हरदोई की SDM

जब पूनम हरदोई जिले की एसडीएम थी, तो कोर्ट की जमीन पर बने कोतवाली पर बुलडोजर चलवा दिया था।

Credit: Facebook

क्या था मामला?

दरअसल कोतवाली भवन का एक हिस्सा कोर्ट की जमीन पर था, जिसे कोर्ट के आदेश पर गिराया गया था।

Credit: Facebook

अधिकारियों के साथ एक्शन

इस कार्रवाई में एसडीएम पूनम भास्कर, तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता महासागर जिसका नाम भारत देश के नाम पर है

ऐसी और स्टोरीज देखें