Oct 31, 2024
अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप दृढ़ निश्चय के बारे में नहीं जानते हैं। क्योंकि दृढ़ निश्चय का मतलब जो ठाना है वो करना है।
Credit: canva-and-tnn
ये कहानी है मिस इंडिया फाइनलिस्ट Aishwarya Sheoran की, जिन्होंने सफल मॉडलिंग करियर को छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा दी।
Credit: canva-and-tnn
Aishwarya Sheoran राजस्थान की रहने वाली हैं, उनके पिता अजय कुमार कमांडिंग ऑफिसर है, इसलिए Aishwarya के मन में भी देश सेवा जन्म ले चुकी थी।
Credit: canva-and-tnn
Aishwarya Sheoran ने दिखाया कि सपना देखना, उसे पूरी करने की कोशिश करना और सपने को जीना ये अपने आप में कितना सुंदर है।
Credit: canva-and-tnn
उन्होंने एकेडमिक लेवल पर सोचा कि उन्हें अच्छे से अच्छे नंबर लाने हैं, और उन्होंने करके दिखाया। ऐश्वर्या पढ़ाई के लिए दिल्ली गईं, वहां 12 बोर्ड परीक्षा में 97.5% अंक हासिल किए।
Credit: canva-and-tnn
इसके बाद श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक किया, इसी दौरान मॉडलिंग का मौका मिला तो यहां भी अपनी प्रतिभा दिखाई।
Credit: canva-and-tnn
कई beauty competition में भाग लिया, 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनीं। उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली और 2014 में मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस जैसे खिताब जीते थे।
Credit: canva-and-tnn
लेकिन उनका मुख्य लक्ष्य हमेशा से यूपीएससी क्रैक करना था, इसलिए उन्होंने मॉडलिंग में अपना चमकता करियर छोड़ दिया और यूपीएससी की तैयारी में लग गई।
Credit: canva-and-tnn
तैयारी के दौरान ऐसी डेडीकेशन दिखाई कि मात्र 10 माह की तैयारी के बाद पहले प्रयास में ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 पास कर ली। उनकी 93वीं रैंक आई थी।
Credit: canva-and-tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स