Aug 9, 2024

शादी के बाद घर संभालते हुए बनीं IPS, इस खतरनाक जिले में मिली पोस्टिंग

Ravi Mallick

आईपीएस ऑफिसर तनु श्री सफलता की कहानी बेहद रोचक और प्रेरणादायक है।

Credit: Instagram

NEET PG ड्रेस कोड

बिहार की रहने वाली

आईपीएस तनु श्री मूल रूप से बिहार के मोतीहारी जिले की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

झारखंड में पढ़ाई

तनु श्री की 12वीं तक की स्कूलिंग झारखंड के बोकारो में स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल से हुई है।

Credit: Instagram

पिता DIG

तनु श्री के पिता सुबोध कुमार बिहार के झाझा के रिटायर डीआईजी हैं। उनकी बहन CRPF में कमांडेंट हैं।

Credit: Instagram

दिल्ली में UPSC की तैयारी

यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी के लिए तनु दिल्ली आ गईं और यहां कोचिंग ज्वाइन किया।

Credit: Instagram

हो गई शादी

बता दें कि बेहद कम उम्र में ही तनु श्री की शादी IPS प्रनित रेड्डी से हो गई।

Credit: Instagram

घर संभालते हुए पढ़ाई

तनु श्री ने शादी के बाद घर की जिम्मेदारी संभालते हुए पढ़ाई की और UPSC परीक्षा क्रैक कर दिखाया।

Credit: Instagram

UPSC में रैंक

UPSC 2016 की परीक्षा में तनु श्री को रैंक 652 प्राप्त हुआ और उनका चयन IPS सर्विस के लिए हुआ।

Credit: Instagram

कश्मीर में पोस्टिंग

आईपीएस बनने के बाद तनु श्री की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में SSP पद पर हुई।

Credit: Instagram

आतंकियों पर एक्शन

कश्मीर में पोस्टिंग मिलते ही तनु श्री ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जुनैद को पकड़ने के ऑपरेशन हिस्सा लिया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ते समय भटकता है मन तो गांठ बांध लें खान सर की ये बात, मिलेगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें