Aug 9, 2024
Credit: Instagram
आईपीएस तनु श्री मूल रूप से बिहार के मोतीहारी जिले की रहने वाली हैं।
तनु श्री की 12वीं तक की स्कूलिंग झारखंड के बोकारो में स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल से हुई है।
तनु श्री के पिता सुबोध कुमार बिहार के झाझा के रिटायर डीआईजी हैं। उनकी बहन CRPF में कमांडेंट हैं।
यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी के लिए तनु दिल्ली आ गईं और यहां कोचिंग ज्वाइन किया।
बता दें कि बेहद कम उम्र में ही तनु श्री की शादी IPS प्रनित रेड्डी से हो गई।
तनु श्री ने शादी के बाद घर की जिम्मेदारी संभालते हुए पढ़ाई की और UPSC परीक्षा क्रैक कर दिखाया।
UPSC 2016 की परीक्षा में तनु श्री को रैंक 652 प्राप्त हुआ और उनका चयन IPS सर्विस के लिए हुआ।
आईपीएस बनने के बाद तनु श्री की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में SSP पद पर हुई।
कश्मीर में पोस्टिंग मिलते ही तनु श्री ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जुनैद को पकड़ने के ऑपरेशन हिस्सा लिया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स