Mar 6, 2024

ग्रेजुएशन के साथ की UPSC की तैयारी, बिहार की बेटी ऐसे बनी बंगाल की IPS

Ravi Mallick

UPSC 2021 किया क्रैक

बिहार की बेटी शैलजा ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 83वीं रैंक पाकर अपने जिले का नाम रौशन किया था।

Credit: Instagram

सहरसा की रहने वाली

आईपीएस शैलजा बिहार के सहरसा के कायस्थ टोला की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

भारत की पहली महिला शेफ की कहानी

माता-पिता प्रोफसर

शैलजा के पिता डॉ अजय कुमार दास MLT कॉलेज में कैमिस्ट्री और माता वनस्पति शास्त्र विभाग में गेस्ट प्रोफेसर हैं।

Credit: Instagram

10वीं में शानदार रिजल्ट

शैलजा दास ने 2013 में बुद्धा पब्लिक स्कूल से फर्स्ट डिविजन में 10वीं की परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

DPS से 12वीं पास

12वीं की परीक्षा शैलजा ने 2015 में डीपीएस आरके पुरम नई दिल्ली से 96.8 परसेंट नंबर के साथ पास किया।

Credit: Instagram

DU से ग्रेजुएशन

2018 में शैलजा देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान सेंट स्टीफेंस कॉलेज से फर्स्ट डिविजन में बीए की परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

ग्रेजुएशन के साथ UPSC

शैलजा ने ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में असफल

शैलजा पहले प्रयास में केवल इंटरव्यू तक ही पहुंच सकी थी। इसके बाद उन्होंने तैयारी में कोई कमी नहीं रखी।

Credit: Instagram

UPSC में शानदार रैंक

दूसरे प्रयास में अपनी कड़ी मेहनत से शैलजा ने 83वां रैंक हासिल किया। उन्हें बंगाल में पोस्टिंग मिली।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री, आजादी की लड़ाई में लिया था हिस्सा