Mar 2, 2024

मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने वाली IPS, 20 साल में हुआ 40 बार ट्रांसफर

Ravi Mallick

सख्त IPS ऑफिसर

डी रूपा का नाम देश के सख्त आईपीएस ऑफिसर में शामिल है. उन्होंने अपने करियर में कई केस सॉल्व किए हैं।

Credit: Instagram

UPSC 2000 की ऑफिसर

आईपीएस डी रूपा मोदगिल साल 2000 UPSC बैच की ऑफिसर हैं।

Credit: Instagram

कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट

IPS रूपा ने कर्नाटक के कुवेम्पु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वो कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं।

Credit: Instagram

UPSC की तैयारी

आईपीएस रूपा ने कॉलेज के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: Instagram

बनीं IPS ऑफिसर

रूपा को यूपीएससी 2000 में रैंक 43 प्राप्त हुआ। वो आईपीएस के लिए चुनी गईं।

Credit: Instagram

मुख्यमंत्री को किया गिरफ्तार

आईपीएस रूपा सबसे ज्यादा चर्चा में आईं जब साल 2004 में मध्य प्रदेश की तत्कालीन सीएम उमा भारती को गिरफ्तार किया था।

Credit: Instagram

ट्रांसफर को लेकर चर्चा में

आईपीएस रूपा बताती हैं कि 20 साल के करियर में उनका 40 बार ट्रांसफर हुआ।

Credit: Instagram

कई जिलों में किया काम

आईपीएस का पद मिलने के बाद से लेकर अब तक डी रूपा देश के कई जिलों में काम कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

करती हैं मॉडलिंग

आईपीएस रूपा की पहचान अब सेलिब्रिटी वाली है। वो मॉडलिंग भी करती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं, जिन्हें दिया गया भारत कोकिला का नाम​