Apr 11, 2024

किडनैपर से की प्यार भरी बातें, फंसाकर दबोचा, IPS चिराग की कहानी

Ravi Mallick

आईपीएस ऑफिसर चिराग जैन डीग, राजस्थान के रहने वाले हैं। उनकी बहादुरी का किस्सा काफी मशहूर है।

Credit: Instagram

UP Board Result 2024 LIVE

तीन बार UPSC पास

आईपीएस ऑफिसर चिराग जैन ने यूपीएससी के तीन अटेम्प्ट्स दिए थे और तीनों में प्री परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

3rd अटेम्प्ट में बनें IPS

चिराग को तीसरे प्रयास में उनके सफर की मंजिल मिली जब साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सफलता हासिल की।

Credit: Instagram

UPSC रैंक 160

आईपीएस चिराग जैन ने यूपीएससी की कठिन परीक्षा रैंक 160 से पास की है। उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस अलॉट हुआ।

Credit: Instagram

किडनैपिंग केस किया सॉल्व

आईपीएस चिराग जैन सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए जब उन्होंने यूपी के प्रयागराज में लड़की के किडनैपिंग का केस सॉल्व किया।

Credit: Instagram

किडनैपर से की लड़की बनकर बात

आईपीएस चिराग जैन ने एक लड़की के नाम पर फर्जी आईडी बनाई और किडनैपर को अपने बातों में फंसाया।

Credit: Instagram

नंबर ट्रेस कर दबोचा

IPS चिराग ने किडनैपर को फुसलाकर मोबाइल नंबर मांगा और उसका नंबर ट्रेस करके दबोच लिया।

Credit: Instagram

UPSC के लिए टिप्स

यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा कि दस किताबों से पढ़ने से अच्छा है एक किताब को दस बार अच्छे से पढ़ें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गुरुग्राम के 7 सबसे बेस्ट स्कूल, पढ़ाई लिखाई में सबसे आगे

ऐसी और स्टोरीज देखें