Sep 28, 2024

फिल्में देखीं, बैडमिंटन खेला, फिर भी बिना कोचिंग UPSC में Rank 60 लाकर बनीं IAS

Ravi Mallick

​UPSC टॉपर​

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की टॉपर श्रद्धा गोम की स्टोरी काफी रोचक है।

Credit: Instagram

दूध बेचने वाला बना IPS

​पढ़ाई में अव्वल​

श्रद्धा गोम शुरुआत से पढ़ाई में बहुत तेज थीं। शुरू से उनका मन सिविल सर्विस में जाने का था।

Credit: Instagram

​CLAT Exam Topper​

श्रद्धा ने क्लैट परीक्षा में टाॅप किया था। क्लैट परीक्षा में उन्होंने पहली रैंक प्राप्त की।

Credit: Instagram

​13 गोल्ड मेडल​

श्रद्धा अपने कॉलेज में भी पढ़ाई के साथ हर प्रोग्राम में एक्टिव रही हैं। उन्होंने कॉलेज दीक्षांत समारोह में 13 गोल्ड मेडल जीते।

Credit: Instagram

You may also like

​घोल कर पी जाएं शेक्सपियर की ये बातें, च...
स्टूडेंट्स गांठ बांध लें भगत सिंह के ये ...

​यूपीएससी की तैयारी​

वकालत के साथ ही श्रद्धा गोम ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी।

Credit: Instagram

​बिना कोचिंग के पढ़ाई​

श्रद्धा ने इंटरनेट की मदद से बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी की।

Credit: Instagram

​नहीं छोड़ा कुछ भी​

श्रद्धा बताती है किए एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्होंने फिल्में देखीं और बैडमिंटन भी खेला कुछ भी छोड़ा नहीं।

Credit: Instagram

​रैंक 60 से पास​

श्रद्धा ने अपने दूसरे प्रयार में UPSC परीक्षा पास की और 60वीं रैंक मिली। वो राजस्थान में तैनात हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​घोल कर पी जाएं शेक्सपियर की ये बातें, चमक जाएगी छात्रों की किस्मत​

ऐसी और स्टोरीज देखें