May 17, 2024

UPSC मेन्स में 18 नंबर से फेल, फिर दीप्ति इस ट्रिक से Rank 39 लाकर बनीं IAS

Ravi Mallick

गुरुग्राम की रहने वाली दीप्ति रोहिल्ला ने यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा क्रैक कर ली है।

Credit: Facebook

IGNOU Admission 2024

पिता सीनियर इंजीनियर

दीप्ति के पिता कमल रोहिल्ला मारुति उद्योग केंद्र में सीनियर इंजीनियर है।

Credit: Facebook

DPS से पढ़ाई

दीप्ति रोहिल्ला ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने डीपीएस मारुति कुंज से की है।

Credit: Facebook

नंबर 1 कॉलेज से बीटेक

स्कूलिंग के बाद दीप्ति ने देश के नंबर 1 कॉलेज मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन लिया।

Credit: Facebook

UPSC की तैयारी

दीप्ति कॉलेज में ही यूपीएससी की तैयारी में लग गईं थी। उन्होंने पहली बार साल 2022 में परीक्षा दी।

Credit: Facebook

मेन्स में हो गईं फेल

दीप्ति यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2022 महज 18 नंबर से फेल हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई का तरीका बदला।

Credit: Facebook

ऐसे की तैयारी

दीप्ति बताती हैं कि वो रोजाना कोचिंग करने के बाद 10 घंटे पढ़ाई करती थीं।

Credit: Facebook

बनीं IAS

अपने दूसरे प्रयास में ही दीप्ति ने रैंक 39 हासिल किया। रैंक के हिसाब से उन्हें IAS कैडर मिलेगा।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​स्कूल के दिनों में ऐसे दिखती थीं अदिति राव हैदरी, जानें कहां से की है पढ़ाई ​

ऐसी और स्टोरीज देखें