Jun 5, 2024
IPS ऑफिसर अपूर्वा वर्मा की स्टोरी बेहद रोचक और प्रेरणादायक है।
Credit: Instagram
अपूर्वा मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण की रहने वाली हैं। हालांकि, उनकी पढ़ाई झारखंड के बोकारो में हुई है।
अपूर्वा ने स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो से हुई है। स्कूलिंग के बाद उन्होंने बीटेक NIT Manipur से किया है।
बीटेक के बाद ही अपूर्वा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
अपूर्वा वर्मा ने UPSC Civil Service की तैयारी के लिए कभी कोचिंग नहीं की।
कोरोना के चलते साल 2020 की यूपीएससी परीक्षा में मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।
साल 2020 के यूपीएससी रिजर्व लिस्ट में अपूर्वा का नाम था। उनका चयन DANIPS यानी दिल्ली अंडमाान निकोबार आईपीएस के लिए हुआ।
अपूर्वा बताती हैं कि UPSC का माइंडसेट NCERT बुक्स पर डिपेंड है। इसके अलावा पिछले सालों के पेपर को सॉल्व करें।
अपूर्वा वर्मा DANIPS में सेलेक्ट होने के बाद से दिल्ली पुलिस में ACP पद पर तैनात हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स