Mar 7, 2024
साल 2021 में यूपी पीसीएस क्रैक करने वाली दीपा भाटी की कहानी लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है।
Credit: Facebook
गौतमबुद्ध नगर के छोटे से गांव कोंडली बांगर की रहने वाली दीपा भाटी की शादी महज 22 की उम्र में हो गई थी।
Credit: Facebook
दीपा भाटी बचपन से पढ़ाई में तेज रही हैं, इसलिए शादी के कुछ साल बाद प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी की।
Credit: Facebook
दीपा तीन बच्चों को संभालते हुए प्राइवेट स्कूल में टीचिंग का काम करती थीं।
Credit: Facebook
दीपा की सबसे बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर रही हैं। छोटी बेटी 11वीं में और बेटा स्कूल में पढ़ता है।
Credit: Facebook
शादी कई साल बाद दीपा को उनके पति ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
Credit: Facebook
यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए दीपा ने स्कूल में टीचिंग की नौकरी छोड़ दी।
Credit: Facebook
दीपा भाटी ने यूपी पीसीएस की तैयारी के लिए कभी कोई कोचिंग नहीं की। वो घर पर ही पढ़ाई करती थीं।
Credit: Facebook
साल 2021 की यूपी पीसीएस परीक्षा दीपा भाटी ने रैंक 166 से पास किया। इस समय उनकी उम्र 40 साल थी।
Credit: Facebook
Thanks For Reading!
Find out More