Mar 7, 2024

पति ने बढ़ाया हौसला, शादी के 18 साल बाद तीन बच्चों की मां दीपा UP PCS पास

Ravi Mallick

कमाल की कहानी

साल 2021 में यूपी पीसीएस क्रैक करने वाली दीपा भाटी की कहानी लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है।

Credit: Facebook

गांव की रहने वाली

गौतमबुद्ध नगर के छोटे से गांव कोंडली बांगर की रहने वाली दीपा भाटी की शादी महज 22 की उम्र में हो गई थी।

Credit: Facebook

First Female Fighter Pilot of India

पढ़ाई में अव्वल

दीपा भाटी बचपन से पढ़ाई में तेज रही हैं, इसलिए शादी के कुछ साल बाद प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी की।

Credit: Facebook

बच्चों को संभालते हुए की नौकरी

दीपा तीन बच्चों को संभालते हुए प्राइवेट स्कूल में टीचिंग का काम करती थीं।

Credit: Facebook

तीन बच्चों की मां

दीपा की सबसे बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर रही हैं। छोटी बेटी 11वीं में और बेटा स्कूल में पढ़ता है।

Credit: Facebook

पति ने बढ़ाया हौसला

शादी कई साल बाद दीपा को उनके पति ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

Credit: Facebook

छोड़ी नौकरी

यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए दीपा ने स्कूल में टीचिंग की नौकरी छोड़ दी।

Credit: Facebook

बिना कोचिंग के पढ़ाई

दीपा भाटी ने यूपी पीसीएस की तैयारी के लिए कभी कोई कोचिंग नहीं की। वो घर पर ही पढ़ाई करती थीं।

Credit: Facebook

UP PCS पास

साल 2021 की यूपी पीसीएस परीक्षा दीपा भाटी ने रैंक 166 से पास किया। इस समय उनकी उम्र 40 साल थी।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: IQ टेस्ट, ऐसा कौन सा वाहन है जिसे उल्टा लिखो या सीधा कोई फर्क नहीं