Feb 24, 2024

माफियाओं के बीच खौफ का नाम हैं SDM शिवानी, फेमस है जेल अधिकारी से शादी की कहानी

Ravi Mallick

एमपी की सख्त ऑफिसर

SDM शिवानी अंशुल गर्ग की पहचान एमपी की एक सख्त ऑफिसर की है।

Credit: Instagram

एंटी माफिया अभियान

शिवानी गर्ग माफियाओं के खिलाफ एंटी माफिया अभियान चलाकर चर्चा में आईं थीं।

Credit: Instagram

एमपी की रहने वाली

एसडीएम शिवानी अंशुल गर्ग मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली है।

Credit: Instagram

पढ़ाई में अव्वल

शिवानी बताती हैं कि परिवार में शैक्षिक माहौल का लाभ बचपन से मिला इसलिए पढ़ाई में अव्वल रहीं।

Credit: Instagram

पीसीएस की तैयारी

शिवानी साल 2015 में ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पहली बार MPPSC PCS परीक्षा में शामिल हुईं।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में पास

शिवानी ने पहले ही प्रयास में MPPSC परीक्षा क्रैक कर लिया और एसडीएम पद पर तैनात हुईं।

Credit: Instagram

बिना कोचिंग के पास

एमपी पीसीएस की तैयारी के लिए उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं की।

Credit: Instagram

जेल अधिकारी से शादी

पढ़ाई के दौरान शिवानी की मुलाकात अंशुल गर्ग से हुई वो जेल अधिकारी पद पर तैनात हैं।

Credit: Instagram

शादी की कहानी

शिवानी और अंशूल के बीच इंटर कास्ट मैरिज की दिक्कतें आईं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: क्या है CBSE बोर्ड 10वीं 12वीं का पासिंग क्राइटेरिया, समझें पूरा गणित