Mar 15, 2024

UPSC टॉपर भाई बहन की जोड़ी, जीजा भी मिला IAS

Ravi Mallick

कमाल की फैमिली

IFS आरुषि मिश्रा के परिवार में ज्यादातर लोग सिविल सर्विस में हैं।

Credit: Instagram

भाई IAS ऑफिसर

आईएफएस आरुषि के भाई अर्नव मिश्रा का चयन भी आईएएस के तौर पर हो गया है।

Credit: Instagram

परिवार में तीन IAS

सोशल मीडिया पर IFS आरुषि ने अपने भाई अर्नव मिश्रा के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: Instagram

भाई-बहन की जोड़ी

आरुषि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्हें ICSE बोर्ड से 10 में 95.14 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुआ था।

Credit: Instagram

बचपन की फोटो

आरुषि ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ बचपन की भी तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: Instagram

दो बार UPSC पास

IFS आरुषि ने दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक की है। पहले वो IRS के लिए चुनी गईं। 2019 में उनका चयन IFS के लिए हुआ।

Credit: Instagram

IAS से शादी

IFS बनने के बाद आरुषि ने साल 2021 में बैच मेट IAS चर्चित गौड़ से शादी की।

Credit: Instagram

आगरा में पोस्टिंग

IFS आरुषि मिश्रा और IAS चर्चित गौड़ उत्तर प्रदेश के आगरा में पोस्टेड हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इकलौता पक्षी जो दूध से पानी को कर देता है अलग, क्या आप जानते हैं नाम