Sorry Meaning: माफी मांगना नहीं होता है सॉरी का मतलब, जानें इसका सही अर्थ

कुलदीप राघव

Mar 14, 2023

पुराना है चलन

अक्सर कोई गलती होने पर हम एक दूसरे को सॉरी बोलते हैं। गलती होने पर सॉरी बोलने का चलन काफी पुराना है।

Credit: iStock

माफी मांगना नहीं है मतलब

क्या आप जानते हैं कि जिस सॉरी का प्रयोग गलती की माफी मांगने के लिए किया जाता है, उसका असली मतलब कुछ और है।

Credit: iStock

सॉरी का मतलब

'सॉरी' शब्द अंग्रेजी के 'सरिग' शब्द से बना है, जिसका मतलब होता है 'गुस्सा या परेशान' होना।

Credit: iStock

मिलते जुलते शब्द

प्राचीन जर्मन भाषा का sairag और मॉर्डन जर्मन भाषा का sairagaz, इंडो यूरोपीय भाषा का sayǝw भी सॉरी से मिलता जुलता है।

Credit: iStock

मतलब से अनजान हैं लोग

सॉरी शब्द का मतलब 'मुझे माफ कर दीजिए' नहीं होता है। फिर भी दुनियाभर के लोग इसी संदर्भ में इसे इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

सॉरी का सही अर्थ

इसका सही अर्थ होता है - दुखी महसूस करना, खेद व्यक्त करना या फिर अपनी गलती पर दुखी होना।

Credit: iStock

सॉरी का प्रयोग

बीबीसी की एक रिपोर्ट कहती है कि एक आम ब्रिटिश नागरिक दिन में कम से कम 8 बार सॉरी कहता है।

Credit: iStock

20 बार सॉरी

एक दूसरी रिपोर्ट कहती है कि लोग दिन में 20 बार सॉरी का प्रयोग कर लेते हैं। हालांकि अधिक सॉरी बोलना आपकी कमजोरी दर्शाता है।

Credit: iStock

सॉरी बोलने का नियम

सॉरी कहने का नियम है। गर आपने सॉरी बोला है तो उस गलती को दोहराने की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन मामले में अनोखी है भारतीय रेलवे, हैरान करने वाली बातें जानकर होगा गर्व

ऐसी और स्टोरीज देखें