Feb 17, 2025
आइये जानें देश के सबसे छोटे जिले के बारे में, जिसे चलकर कुछ देर में पार कर लेंगे।
Credit: TNN
ये भूगोल व सामान्य ज्ञान का सवाल तो है ही, साथ ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट भी है।
Credit: TNN
इस जिले का नाम है 'माहे', जो कि पुडुचेरी में है।
Credit: TNN
mahe.gov.in के अनुसार, इसका क्षेत्रफल सिर्फ 9 वर्ग किलोमीटर है।
Credit: TNN
यह जिला केरल के उत्तर मालाबार, कन्नूर जिले के तीन पक्षों, और कोझिकोड जिले के किनारे से घिरा हुआ है।
Credit: TNN
ये बहुत छोटा है और मय्याजी नदी और अरब सागर के मुहाने पर स्थित है। माहे को मिथक और रहस्य का अद्भुत मिश्रण माना जाता है।
Credit: TNN
माहे केरल के भौगोलिक मानचित्र में एक छोटा सा बिंदु है, जो पुडुचेरी से 630 किलोमीटर दूर है।
Credit: TNN
सबसे कमाल की बात यहां की साक्षरता है, mahe.gov.in के अनुसार, यहां का साक्षरता दर 98.35% है।
Credit: TNN
9 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस पूर्व छोटे फ्रांसीसी शहर में 41,934 से अधिक निवासी शांति से रहते हैं।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स