Nov 30, 2023

इस महंगे स्कूल से पढ़ी हैं शाहरुख की बेटी Suhana Khan, इतनी फीस चुकाते थे किंग खान​

Aditya Singh

किंग खान की बेटी सुहाना

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram/Officaial-Site

सोशल मीडिया पर चर्चा में

सुहाना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हुई नजर आती हैं।

Credit: Instagram/Officaial-Site

फैन फॉलोइंग स्टार से कम नहीं

सुहाना ने बेशक अभी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है।

Credit: Instagram/Officaial-Site

किस स्कूल से पढ़ी हैं सुहाना खान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने किस स्कूल से पढ़ीई की है। यदि नहीं जानते हैं तो यहां देख सकते हैं।

Credit: Instagram/Officaial-Site

इस स्कूल से की पढ़ाई

सुहाना की स्कूल की पढ़ाई लिखाई धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है।

Credit: Instagram/Officaial-Site

यहां से ग्रेजुएशन

वहीं अभिनेत्री ने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रजेुएशन किया है।

Credit: Instagram/Officaial-Site

ड्रामा क्लासेज में भी हिस्सा

सुहाना कॉलेज में पढ़ाई के साथ ड्रामा क्लब में भी हिस्सा लेती रही हैं।

Credit: Instagram/Officaial-Site

कितनी फीस चुकाते थे शाहरुख

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस LKG से लेकर 7वीं कक्षा तक साला करीब 70 हजार रुपये है।

Credit: Instagram/Officaial-Site

8वीं से 10वीं तक की फीस

वहीं 8वीं से 10वीं कक्षा तक करीब 1 लाख 85000 रुपये है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Credit: Instagram/Officaial-Site

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता बेचते थे चाय, बेटा 24 साल में बना IAS, बिना कोचिंग पहली बार में UPSC क्रैक

ऐसी और स्टोरीज देखें