Nov 28, 2023
Credit: Canva
वहीं, राजकरन बरुआ ने 23 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी।
जबलपुर के रहने वाले राजकरन बरुआ ने अपनी आधी जिंदगी MSc की डिग्री हासिल करने में गुजार दी।
राजकरन बरुआ 1997 में पहली बार एमएससी की परीक्षा में बैठे और फेल हो गए थे।
इसके अगले 10 साल तक वह पांच विषयों में से केवल एक ही विषय में पास हो सके।
आखिरकार, 2020 में बरुआ ने फर्स्ट ईययर और 2021 में सेकंड ईयर की परीक्षा पास कर ली। यह कामयाबी उन्हें 56 की उम्र में मिली थी।
साल 2021 में जब उन्होंने एमएससी की परीक्षा पास की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
बरुआ ने 1993 में बहुत ही संघर्षों के बाद ग्रेजुएशन किया था। वह जीवनयापन के लिए पढ़ाई के साथ नौकरी भी करते थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स