​यह है टॉपर्स सीक्रेट, ऐसे आते हैं बोर्ड परीक्षा में 90+​

नीलाक्ष सिंह

Oct 16, 2023

​रणनीति बनाएं​

पढ़ाई रोजाना करने की सलाह दी जाती है, लेकिन रणनीति बनाकर पढ़ाई करें, रणनीति बनाने के लिए माता पिता, सीनियर या टीचर से सलाह लें।

Credit: istock

​रट्टा मारने की जगह समझें​

अक्सर छात्र रट्टा मारने लगते हैं, लेकिन य​ह कतई न करें, हर विषय के कर चैप्टर को समझें, इसके लिए एक्ट्रा क्लासेज का भी सहारा ले सकते हैं।

Credit: istock

​नोट्स बनाएं​

जो भी पढ़ें उसके नोट्स अपने हाथ से बनाते चलें, क्योंकि किसी से लिए हुए नोट्स से आपको अच्छे से याद नहीं होगा, लेकिन अपने नोट्स से आपको अच्छे से याद रहेगा कि आपने क्या लिखा है।

Credit: istock

​परीक्षा से पहले खत्म कर लें सिलेबस​

ज्यादातर छात्र आज भी समय की वैल्यू नहीं समझते हैं, और अपनी तैयारी को अंतिम समय के लिए छोड़ देते हैं, बल्कि आपको सारी तैयारी निर्धारित परीक्षा तिथि से बहुत दिन कर लेनी चाहिए।

Credit: istock

​जरूर करें रिवीजन​

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको रिवाइज का समय मिलेगा, और रिवीजन किसी भी चीज को याद करने में सबसे सहायक चीज है।

Credit: istock

​राइटिंग को सुधारें​

आपको अपनी राइटिंग को भी सुधारने की जरूरत है, इसके लिए आप जो भी याद करें उसे लिखते भी रहें। ऐसा करने से आपको याद भी होता चला जाएगा और लेखन भी सुधर जाएगा।

Credit: istock

​खुद को रखें मोटिवेट​

बोर्ड परीक्षा का पैटर्न समझें, प्री बोर्ड से गलतियां सीखें, और परीक्षा के लिए खुद को मोटिवेट करने के लिए अच्छे माहौल में रहें।

Credit: istock

​सीमित स्रोतों का ले सहारा​

टॉपर कैसे बनें? इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि कई स्रोतों से पढ़ने की तुलना में सीमित स्रोतों से पढ़ना और रिवीजन करें। क्योंकि यह आपको एक ठोस जानकारी देगा।

Credit: istock

​सबसे जरूरी टिप्स​

टू-द-प्वाइंट उत्तर लिखें, अपने उत्तर में फ्लो चार्ट का प्रयोग करें, महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित या हाईलाइट करें, अपने उत्तरों को प्रूफरीड करें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने नंबर लाने पर जेईई में होता है सेलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें