Jun 17, 2024

SDM से कितनी ज्यादा होती है DM की सैलरी?

Ravi Mallick

IAS ऑफिसर

देश का करीबन हर युवा यह सपना देखता है कि वह IAS बनकर डीएम या एसडीएम पद पर काम करे।

Credit: instagram

DM या SDM बनने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की परीक्षा देना होता है।

Credit: instagram

बिहार बिजली विभाग में जॉब

लाखों परीक्षार्थी देते हैं परीक्षा

UPSC परीक्षा इतनी कठिन होती है कि लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और कुछ उम्मीदवार ही IAS बन पाते हैं।

Credit: instagram

कैसे बनें DM या SDM?

डीएम बनने के लिए आपको UPSC की परीक्षा ही देनी होती है, पर सिर्फ SDM बनने के लिए आप यूपीएससी और स्टेट लेवल PCS की परीक्षा पास कर सकते हैं।

Credit: instagram

सैलरी डिटेल्स

सुख-सुविधाओं की बात की जाए तो डीएम और एसडीएम को करीबन एक जैसी ही सुविधा दी जाती है।

Credit: instagram

किसकी सैलरी ज्यादा?

अलग-अलग राज्यों में SDM की सैलरी अलग-अलग होती है। सैलरी की बात की जाए तो डीएम का पद बाजी मार जाता है।

Credit: instagram

कितनी होती है सैलरी?

IAS के बाद पहली पोस्टिंग SDM की ही होती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि डीएम से कितनी कम होती है एसडीएम की सैलरी?

Credit: instagram

DM और SDM की सैलरी

SDM के पद बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है। 9 साल के अनुभव के बाद DM पद पर बेसिक सैलरी 78,900 रुपये होती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब है साल का सबसे लंबा व सबसे छोटा दिन, दिलचस्प है इसका वैज्ञानिक कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें