जमीन से 643 किमी नीचे छिपा है महासागर, सतह से ज्यादा मौजूद है पानी

Neelaksh Singh

Sep 5, 2024

पृथ्वी से सैकड़ो किमी नीचे महासागर की खोज

हर दिन नई नई खोज होती रहती है, अब पृथ्वी के नीचे एक नई चीज मिली है, जो कि कुछ और नहीं महासागर है।

Credit: canva

643 किमी नीचे मिला पानी

वैज्ञानिकों ने हाल ही में पृथ्वी की परत के नीचे पानी का भंडार खोज लिया है, जो कि करीबन 643 किमी नीचे मौजूद है।

Credit: canva

रिंगवुडाइट चट्टान में मिला पानी

यह पानी एक चट्टान में मौजूद है, इस चट्टान को वैज्ञानिकों ने रिंगवुडाइट नाम दिया है।

Credit: canva

मेटल रॉक में मिला पानी

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एक मेटल रॉक है, जिसके अंदर पानी मानो किसी स्पंज जैसी चीज में एक जगह मौजूद है।

Credit: canva

किसी नई अवस्था में है पानी

हालांकि यह भी फैक्ट सामने आया कि यह पानी न तो ठोस अवस्था में है, न तरल और न गैस। हो सकता है यह किसी नई अवस्था में मौजूद हो।

Credit: canva

स्टीव जैकबसन ने की खोज

या तो चट्टान की बनावट ऐसी है कि उसके अंदर इतनी बड़ी मात्रा में पानी जमा हुआ है, बता दें ​यह खोज स्टीव जैकबसन ने की है।

Credit: canva

यह चट्टान हाइड्रोजन को करती है आकर्षित

स्टीव के अनुसार, यह चट्टान कुछ अलग है जो कि हाइड्रोजन को आकर्षित करती है।

Credit: canva

भूकंप का कर रहे थे अध्ययन

वैज्ञानिक भूकंप का अध्ययन कर रहे थे, उन्होंने देखा कि भूकंपमापी पृथ्वी की सतह के नीचे शॉकवेव्स कैच कर रहे थे। तभी उन्हें एक चट्टान में पानी का पता चला।

Credit: canva

सतह से तीन गुना ज्यादा पानी है मौजूद

वैज्ञानिकों का मानना है सतह से नीचे करीबन तीन गुना ज्यादा पानी मौजूद हो सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे पुराना देश, भारत के है बेहद करीब

ऐसी और स्टोरीज देखें