Sep 10, 2024

स्कूल की याद दिलाती हैं ये 7 चीजें, 90's किड की आखों में आ जाएंगे आंसू

Ravi Mallick

कोई भी शख्स कितना भी तरक्की क्यों ना कर ले, लेकिन अपने स्कूल के दिनों को याद करके भावुक जरूर हो जाता है।

Credit: Twitter/Istock

Army School में वैकेंसी

90 की दशक में जो पैदा हुए हैं उनके लिए स्कूल लाइफ से जुड़ी कुछ चीजें आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं।

Credit: Twitter/Istock

16 नौकरियां छोड़ने वाली IPS

कंपास बॉक्स

ज्यादातर छात्रों के पास नटराज या Frontier का कंपास बॉक्स होता था, जो टीन का बना हुआ होता था। अब प्लास्टिक के बॉक्स इस्तेमाल होते हैं।

Credit: Twitter/Istock

स्पीकिंग कोर्स बुक

स्कूल में इंग्लिश के मास्टर साहब इस इंग्लिश स्पीकिंग बुक को खरीदने की सलाह जरूर देते थे।

Credit: Twitter/Istock

नेम स्टीकर

कॉपी और किताब पर कवर चढ़ाने के बाद नेम स्टीकर लगता था जिसमें लड़के WWF और लड़कियां बार्बी डॉल ज्यादातर लेती थीं।

Credit: Twitter/Istock

चौड़ा वाला स्कूल बैग

90's के छात्र प्राइमरी स्कूल तक ज्यादातर चौड़ा वाला बैग लेकर जाते थे, जिसमें अंदर दो कॉपी और किताब के लिए होता था।

Credit: Twitter/Istock

स्कूल के गेम

90's किड स्कूल में बाहर ऐसे ही गेम खेला करते थे। पेन फाइट तो स्कूल के डेस्क पर ही शुरू हो जाता था।

Credit: Twitter/Istock

बूमर स्टीकर

90's किड च्विंगम Boomer के लिए मां से पैसा जरूर मांगते थे ताकि Boomer के अंदर मिलने वाला स्टीकर शरीर पर चिपका सकें।

Credit: Twitter/Istock

लंच बॉक्स

टीन वाला लंच बॉक्स एक साथ खोलना और बांटकर खाना स्कूल के दिनों की सबसे खास यादें हैं।

Credit: Twitter/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फेल होने से घबराई नहीं, बदला तरीका और बन गईं इनकम टैक्स ऑफिसर

ऐसी और स्टोरीज देखें