बड़ी मात्रा में उम्मीदवार SBI PO की नौकरी के लिए अप्लाई करता है, इसका मुख्य कारण SBI PO Salary है, क्योंकि इस सरकारी बैंक में मिलने वाली सुविधाएं अन्य की तुलना कई अधिक है।
Credit: pixabay
जानें भत्तों के बारे में
अगर आप भी SBI PO Job में रुचि रखते हैं, तो इसमें मिलने वाली सैलरी के साथ आपको भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानना चाहिए।
Credit: pixabay
बेसिक पे
जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के तहत SBI PO का वेतन 41,960 रुपये प्रतिमाह के आसपास होता है, लेकिन यह बेसिक सैलरी है। यानी इसके अलावा और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
Credit: pixabay
मिलते हैं कई भत्ते
इसके अलावा बहुत से भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे डीए, टीए, एचआरए, मेडिकल व अन्य। अब यदि बेसिक सैलरी में यह सारे भत्ते जोड़ दिए जाएं तो एसबीआई बैंक पीओ सैलरी 70000 या इससे भी ज्यादा जा सकती है।
Credit: pixabay
डीए व एचआरए
डीए की बात करें, तो स्टेट बैंक आफ इंडिया में शुरुआती तौर पर डीए 18000 रुपये जबकि एचआरए 3000 रुपये के आसपास होता है। हालांकि कुछ और भत्ते भी दिए जाते हैंं
Credit: pixabay
कुल सैलरी
अगर कुल मिलाकर देखें तो बेसिक सैलरी व सारे तरह के भत्ते मिलाकर 70000 रुपये के आसपास सैलरी बनती है, जो कि शुरुआती वेतन के अनुसार वाकई आकर्षक है।
Credit: pixabay
कटौती भी होती है
अब यह भी जान लें कि बेसिक सैलरी के अलावा जैसे कुछेक भत्ते जोड़े जाते हैं तो कुछ पैसे काटे भी जाते हैं, लेकिन इसमें भी कर्मचारी की ही भलाई होती है।
Credit: pixabay
रिटायरमेंट में मिलता है पैसा
जैसे सैलरी में से पीएफ काटा जाता है, हालांकि इसे रिटायरमेंट के समय बढ़ाकर वापस किया जाता है। इसी तरह एपीएफ, टैक्स व पेंशन फंड के नाम पर कुछ रकम काटी जाती है।
Credit: pixabay
शहर पर भी करता है निर्भर
एक और बात जिसे ध्यान में रखने की जरूरत है कि एसबीआई बैंक पीओ सैलरी पोस्टिंग के अनुसार अलग भी हो सकती है जैसे मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में अलग और नॉन मेट्रो शहर में अलग।
Credit: pixabay
वैरिएबल होती है सैलरी
लेकिन तब भी सैलरी में बहुत बड़ा अंतर नहीं आता है, यही कारण है कि बैंक खास कर एसबीआई बैंक में नौकरी का सपना लिए हजारों उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बिहार नहीं देश के इस राज्य से आते हैं सबसे ज्यादा IAS अधिकारी