इंजीनियरिंग करने के बाद काटा एक्टिंग का कीड़ा, संदीप भइया बन छा गए संदीप हिंदुजा

इंजीनियरिंग करने के बाद काटा एक्टिंग का कीड़ा, संदीप भइया बन छा गए संदीप हिंदुजा

कुलदीप राघव

Oct 13, 2023

दिलचस्प है कहानी

दिलचस्प है कहानी

एस्पिरेंट्स और संदीप भइया जैसी वेबसीरीज से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले सनी हिंदुजा की कहानी काफी दिलचस्प है।

Credit: Instagram

कब हुआ जन्म

कब हुआ जन्म

सनी हिंदूजा का जन्म 25 नवंबर 1990 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था।

Credit: Instagram

इंदौर में गुजरा बचपन

इंदौर में गुजरा बचपन

सनी हिंदुजा का शुरुआती जीवन इंदौर में व्यतीत हुआ, फिर वे पढ़ाई पूरी होने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

Credit: Instagram

स्कूली शिक्षा

सनी हिंदुजा ने अपने शुरुआती स्कूल की शिक्षा इंदौर के प्राइवेट स्कूल से पूरी की।

Credit: Instagram

BITS से इंजीनियरिंग

इसके बाद बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस दुबई कैंपस से कम्प्यूटर साइंस में उन्होंने इंजीनियरिंग की।

Credit: Instagram

एक्टिंग का डिप्लोमा

भारत आकर वह पुणे शिफ्ट हुए और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग में डिप्लोमा किया।

Credit: Instagram

हो चुकी है शादी

सनी हिंदूजा की पत्नी का नाम शिंजिनी रावल है, जो कि एक अभिनेत्री है। 2015 में सनी और शिंजिनी की शादी हुई थी।

Credit: Instagram

इस फिल्म से शुरुआत

सनी हिंदुजा ने अपने करियर की शुरुआत सन 2010 से फिल्म शापित से की थी।

Credit: Instagram

इन वेबसीरीज से हुए मशहूर

सनी हिंदूजा वेबसीरीज “संदीप भैया” और एस्पिरेंट्स के लिए जाने जाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत के किस राज्य में एक भी रेलवे लाइन नहीं है?​

ऐसी और स्टोरीज देखें