Jul 31, 2023

​सलमान खान ने इस स्कूल से की थी पढ़ाई, जानें अब कितनी है फीस व कैसे मिलेगा एडमिशन​

अंकिता पांडे

​​​प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल​

​भारत के प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों में सिंधिया स्कूल का नाम भी शुमार है।​

Credit: iStock

​​​ग्वालियर में स्थित​

​सिंधिया स्कूल मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले के पास हरे-भरे वातावरण में स्थित है। ​

Credit: iStock

​इस स्कूल की स्थापना 19वीं सदी में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी ।​

Credit: iStock

Best Girls College

​​CBSE से एफिलिएटिड​

​सिंधिया स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटिड है। यहां से कई नामी-गिनामी लोग भी पढ़ चुके हैं।​

Credit: iStock

​​​सलमान खान ने की पढ़ाई​

​बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने भी सिंधिया स्कूल से ही पढ़ाई की है।​

Credit: iStock

​​​12वीं तक की पढ़ाई​

​इस स्कूल में कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाती है।​

Credit: iStock

​​बॉयज स्कूल​

​यह एक बॉयज स्कूल है लेकिन अब सिंधिया गर्ल्स स्कूल की भी शुरुआत हो चुकी ​

Credit: iStock

​​​ऐसे मिलेगा एडमिशन​

​यहां एडमिशन कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA) और सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA) के माध्यम से होता है।​

Credit: iStock

​​लाखों में फीस​

​सिंधिया स्कूल की फीस की बात करें तो यह लगभग 8,50,000 रुपए सालाना है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दिन में इतना कमाते हैं Google CEO सुंदर पिचाई, जानें महीने में कितनी मिलती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें