कितनी पढ़ी हैं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा, इस स्कूल से की है पढ़ाई

Aditya Singh

Jan 16, 2025

​साध्वी हर्षा रिछारिया​

महाकुंभ में वायरल हो रही साध्वी हर्षा रिछारिया से तो आप सभी परिचित होंगे।

Credit: Instagram

​सबसे खूबसूरत साध्वी​

उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है।

Credit: Instagram

​नहीं हूं साध्वी​

हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं साध्वी नहीं हूं। मैंने सन्यास नहीं लिया है। अभी साध्वी की काबिलियत मुझमें नहीं है।

Credit: Instagram

​कितनी पढ़ी लिखी हैं हर्षा रिछारिया​

इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि महाकुंभ में वायरल हो रही साध्वी हर्षा रिछारिया कितनी पढ़ी लिखी हैं।

Credit: Instagram

You may also like

लाल किले में कितने कमरे हैं, नहीं जानते ...
किस स्कूल से पढ़े हैं सैफ अली खान, इतने ...

​पढ़ाई लिखाई में अच्छी​

बता दें हर्षा बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी रही हैं।

Credit: Instagram

​इस स्कूल से पढ़ाई​

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है।

Credit: Instagram

​इसमें किया है ग्रेजुएशन​

हर्षा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में BBA किया है।

Credit: Instagram

​एंकरिंग का कोर्स​

इसके अलावा उन्होंने भोपाल में रहकर एंकरिंग का कोर्स भी किया है।

Credit: Instagram

​महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की शिष्य​

हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की शिष्य हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल किले में कितने कमरे हैं, नहीं जानते होंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें