Apr 23, 2024
Credit: facebook
क्रिकेट के भगवान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ।
पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था, जो एक मराठी उपन्यासकार थे। वहीं, मां रजनी तेंदुलकर एक बीमा एजेंट थीं।
सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के इंडियन एजुकेशन साइट न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा और दादर में स्थित शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से पढ़ाई की है।
सचिन के बड़े भाई अजीत ने सचिन की प्रतिभा को बचपन में पहचान लिया था, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर से मिलवाया था।
सचिन ने क्रिकेट के लिए स्कूल तक छोड़ दिया था। कोच माकांत आचरेकर के कहने पर ही सचिन ने अपनी स्कूलिंग पूरी की।
सचिन तेंदुलकर ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है। उन्होंने मुंबई के खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन कभी जा नहीं पाए।
सचिन को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार था। काफी छोटी ही उम्र में सचिन ने क्रिकेट में डेब्यू किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स